Doctor Strike: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या (Kolkata Rape Murder Case: ) और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ हुई गुंडागर्दी के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 24 घंटे के लिए देशभर में हड़ताल का आह्वाहन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IMA ने बयान जारी कर बताया कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर अगले दिन 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान मरीजों को केवल जरूरी सेवाएं ही प्रदान की जाएंगी।
सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी
आईएमए ने कहा है कि 17 अगस्त को मॉर्डर्न मेडिसिन के डॉक्टर देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। लेकिन कुछ जरूरी सेवाएं जैसे हताहतो का इलाज जारी रहेगा। वहीं रेगुलर ओपीडी और वैकल्पिक सर्जरी बाधित रहेंगी। IMA के मुताबिक ये हड़ताल उन जगहों पर जारी रहेंगे, जहां मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स सेवाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: स्वाति मालीवाल ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहीं ये बड़ी बातें…
दिल्ली में डॉक्टरों का संयुक्त प्रोटेस्ट मार्च
कोलकाता की घटना के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली में एक संयुक्त प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रोटेस्ट मार्च एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और अन्य सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) द्वारा बुलाया गया है। प्रोटेस्ट मार्च की दोपहर दो बजे से निर्माण भवन से शुरू होगा।
Delhi | A comprehensive joint meeting was conducted by the representatives of Resident Doctor's Associations including AIIMS Delhi, SJH, MAMC… After extensive discussions, it was unanimously decided that all RDAs across Delhi will conduct a joint protest march on August 16,… pic.twitter.com/NMZYvH7TaE
— ANI (@ANI) August 15, 2024
इस मामले में अब तक क्या हुआ है
9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले को लेकर देशभर में गुस्सा है। पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिले इसे लेकर लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने घटना के अगले ही दिन एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। लेकिन तब भी कोलकाता पुलिस की जांच को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। जिसे देखते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। वहीं पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसमें लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
वहीं बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई। भीड़ ने हस्पताल में घुस कर जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना सबूतों को मिटाने के लिए हुआ। लेकिन कोलकाता पुलिस ने इन दावों का खंडन किया है। उनका कहना है कि क्राइम सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Kolkata docter rape murder case: क्या कोलकाता मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ सबूत मिटाने की साजिश?