Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर से हुए बलात्कार और हत्या के मामले में एक अहम जानकारी सामने आई है। रेप पीड़िता के माता-पिता ने CBI से इस घटना में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स के शामिल होने का भी संदेह जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं डॉक्टर्स, IMA ने किया ऐलान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता के घरवालों ने सीबीआई को उन लोगों के नाम भी बताएं, जिन पर उन्हें शक है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि रेप पीड़िता के माता-पिता को संदेश है कि इस रेप कांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई 30 संदिग्ध नामों पर ध्यान में रखकर पूछताछ कर रही है। घटना वाले दिन महिला डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर तैनात 2 ट्रेनी डॉक्टर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने इस मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी से भी पूछताछ की।
गैंगरेप का शक!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने रेप केस में एक से ज्यादा आरोपी के शामिल होने का दावा किया है। डॉ. सुवर्ण गोस्वामी की मानें तो उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह लिखा है कि हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड मिला है। डॉक्टर का दावा है कि इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: स्वाति मालीवाल ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहीं ये बड़ी बातें…
क्या है मामला?
9 अगस्त को कोलकता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। 31 वर्षीय महिला ट्रेनी डॉक्टर का चेस्ट मेडिसीन विभाग के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न शब मिला था, जिसके शरीर पर कई चोटों के निशान थें।