Vishmi Gunaratne Hindi News

Vishmi Gunaratne Hindi News: वनडे में स्मृति मंधाना का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटा, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने किया बड़ा कारनामा

Vishmi Gunaratne Hindi News: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम को शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में हार झेलनी पड़ी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड की टीम ने पहली बार श्रीलंका को हराया है। इस मैच में श्रीलंका के लिए बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने (Vishmi Gunaratne Hindi News) ने बल्ले से कमाल कर दिखाया। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विश्मी गुणरत्ने ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इसके साथ ही विश्मी शतक के मामले में एशिया की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला बल्लेबाज़ बन गई हैं।

वनडे में स्मृति मंधाना का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटा:

बता दें विश्मी गुणरत्ने ने कुछ ही समय पहले श्रीलंका के लिए खेलना शुरू किया है। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में इस युवा महिला खिलाड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में एशियाई खिलाड़ी के तौर पर शतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम पर है। इसके बाद इस लिस्ट में विश्मी गुणरत्ने ने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना अब इस मामले में तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

विशमी गुणरत्ने ने जड़ा पहला शतक:

बता दें आयरलैंड के खिलाफ मैच में चमारी अट्टापट्टू के पहली गेंद पर आउट होने के बाद विशमी गुणरत्ने ने एक तरफ से मोर्चा संभाला। विशमी गुणरत्ने ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 98 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल थे। वो श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज़ बन गई है। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका की टीम इस मैच में जीतने में नाकाम रही।

महिला वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी

1. मिताली राज – (भारत) 16 साल 205 दिन उम्र (1999)
2. विश्मी गुणरत्ने – (श्रीलंका) 18 साल 360 दिन उम्र (2024)
3. स्मृति मंधाना – (भारत) 19 साल 202 दिन उम्र (2016)

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त