Jharkhand Politics: झारखंड की राजनीति में बड़े बदलाव होने के संकेत मिलते दिख रहे हैं। ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren Join BJP) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक चंपाई सोरेन कई अन्य विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःKolkata Rape Murder Case: कोलकाता पुलिस BJP नेता Locket Chatterjee से करेगी पूछताछ, लगे ये गंभीर आरोप!
वहीं आज दोपहर चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर जब मीडिया ने उनसे बीजेपी में शामिल होने के बार में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘अभी हम जहां पर हैं, वहीं पर हैं। दिल्ली निजी काम से आया हूं।’
#WATCH | Delhi: When asked if he met West Bengal LoP Suvendu Adhikari in Kolkata, former Jharkhand CM and JMM leader Champai Soren says, "I have not met anyone. I have come here for personal work…" pic.twitter.com/c2mg33FvLi
— ANI (@ANI) August 18, 2024
JMM के प्रवक्ता मनोज पांडे ने क्या कहा
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि वे कहीं नहीं जाने वाले।
कोलकाता गए थे चंपाई सोरेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंपाई सोरेन के शनिवार रात कलकाता में होने की बात सामने आई है। चंपाई कोलकाता के एक होटल में रूके थे। ऐसी ख़बरे हैं कि यहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात भी की। आज सुबह वह दिल्ली आ गएं। यहां उनके दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिलने की भी अटकले लगाई जा रही हैं।
JMM और कांग्रेस के विधायक भी संपर्क में
राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं है कि चंपाई सोरेन के साथ जेएमएम-कांग्रेस के कई विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं। चंपाई सोरेन के साथ वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
‘एक्स’ से हटाया JMM का तीर-धनुष निशान
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ से जेएमएम और चुनाव चिह्न तीर-धनुष हटा दिया है।