Kolkata Rape Murder Case: देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, 70 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने PM को लिखा पत्र, कल SC में सुनवाई, पढ़ें इस मामले पर लेटेस्ट अपडेट

Kolkata Rape Murder Case Read Latest Update: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से साथ हुए रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है। पड़िता को न्याय दिलाने और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर देशभर में डॉक्टरों का प्रदर्शन आज भी जारी है। अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर्स देश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पद्म पुरस्कार विजेता 70 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर इस मामले में हत्यक्षेप करने की मांग की है। पढ़िए इस मामले को लेकर लेटेस्ट अपडेट-

-कोलकाता रेप कांड को लेकर देशभर के डॉक्टर्स 19 अगस्त को भी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अस्पतालों को सुरक्षित स्थान बनने इसके लिए कानून बनाया जाए। एम्स ने बताया है कि एम्स और दिल्ली के अन्य अस्पतालों के डॉक्टर्स निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं देंगे।

-राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मूर ने रक्षाबंध के अवसर पर देश की बेटियों की सुरक्षा की बात कही। उन्होंने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।’

-70 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर इस मामले में हत्यक्षेप कर पीड़िता को न्याया दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने किए बड़े खुलासे, कहा-‘पुलिस ने हमें गुमराह किया’

-सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हूई हैवानियत का स्वत: संज्ञान लिया है। सर्वोच्च न्यायालय इस मामले पर 20 अगस्त को सुनवाई करने वाला है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।

-बीचेपी नेताओं ने कोलकाता कांड को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।

-कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले पर बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक बुलाने की मांग की है।

-कोलकाता पुलिस ने टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि सुखेंदू ने मांग की थी कि CBI कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपिल डॉ संदीप घोष से पूछताछ करे।