Maharashtra Badlapur Protest: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में देश पहले से ही गुस्से में है। अब महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुल में तीन साल की दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। नर्सरी में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ मामले में पैरेंट्स का गुस्सा फूटा है। गुस्साए लोगों ने बदलापुर में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस घटना के सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।
बता दें कि यह घटना 14 अगस्त की है। बदलापुर के आदर्शन स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली तीन साल की दो छोटी-छोटी बच्चियों के साथ स्कूल के सफाई कर्मचारी ने छेड़छाड़ की। पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि इस मामले में स्कूल ने एफआईआर दर्ज कराने में मदद नहीं की। इस वजह से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में काफी समय लगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH | Maharashtra: Protest underway at Badlapur Station against the alleged sexual assault incident with a girl child at a school in Badlapur pic.twitter.com/bKgXAqF44Q
— ANI (@ANI) August 20, 2024
ये भी पढ़ेंः Ajmer 1992 Gangrape Case: 100 छात्राओं से गैंगरेप-ब्लैकमेल मामले में सभी 6 आरोपी दोषी करार, 32 साल पुराना है मामला
क्यों सड़कों पर हैं पैरेंट्स?
इस घटना के सामने आने के बाद बच्चों के पैरेंट्स गुस्से में हैं। आरोपी स्वीपर अक्षय शिंदे के पकड़े जाने के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हो रहा। घटना के विरोध में अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल की गेट पर जमा हो गए। उन्होंने स्कूल की लापरवाही पर सवाल उठाए। इस मामले में स्कूल की तरफ से कोई ठोस कदम ना उठाए जाने से बच्चों के पेरैंट्स गुस्से में हैं। स्थानिय लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। वहीं जब पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू करर दिया।
महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा?
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एसआईटी का गठन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी।
बदलापूर प्रकरणासंदर्भात मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी पोलीस आयुक्तांशी देखील चर्चा केली आहे.अशा घटना घडल्यास प्रसंगी संस्थाचालकांवर देखील कारवाई करण्यात येईल, असा इशारा त्यांनी दिला. सखी सावित्री समित्या शाळांमध्ये स्थापन झाल्या आहेत किंवा नाही ते तपासण्याचे निर्देशही दिले.
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) August 20, 2024
ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: SC में सुनवाई जारी, कोर्ट ने कहा- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी ‘नेशनल टास्क फोर्स’