Rahul Gandhi on Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में चुनावी तारिखों के ऐलाने के बाद वहां राजनीतिक हलचले तेज हो गई हैं। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही हमे पता लगा कि यहां चुनाव होने वाले हैं। हम सबसे पहले यहां आए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में मोदी जी के कॉन्फिडेंस को तोड़ा है।
‘आपके डर को मिटाना चाहता हूं’
राहुल गांधी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं जानता हूं आपको यहां क्या सहना पड़ रहा है। आप यहां जिस डर में जी रहे हैं। मैं उसे पूरी तरह मिटाना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन कार्यकर्ता की इज्जत के साथ होगा।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता कांड पर SC में सुनवाई जारी, CBI ने कहा-सबूते से छोड़छाड हुई
LIVE: Press Briefing | Srinagar https://t.co/YxIAMdrT4U
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2024
पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित राज्य बनाया गया
राहुल गांधी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि जब देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैंने खरगे जी से मुलाकात कर यह तय किया कि हम सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाएंगे, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया हो।
LIVE: Workers Meeting | Srinagar https://t.co/YisY74YXLA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2024
‘हमने मोदी जी के कॉन्फिडेंस को तोड़ा’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया है। नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन, प्रेम, एकता और सम्मान की विचारधारा ने पराजित किया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न विपक्षी दलों के एकजुट होने से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर दबाव बढ़ा है।
ये भी पढ़ेंः Air India flight Bomb Threat: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी!, सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री