Kolkata Doctor Rape Murder Case: CBI की टीम कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। CBI को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार डॉक्टर जो रेप पीड़िता के साथी थे उनका पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मंजूरी मिल गई है।
CBI को कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। सीबीआई आरोपी संजय राय का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है। आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट का मामला कोर्ट में है जिस पर आज फैसला आना है। जानकारी के मुताबिक अभी तक संजय राय ने टेस्ट के लिए अपनी सहमती नहीं दी है। पॉलीग्राफ टेस्ट में जज और जिसका टेस्ट होना है, दोनों की सहमती जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-‘मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं’
क्यों पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है CBI?
CBI लगाकार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार डॉक्टर से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन सीबीआई अभी तक रेप और हत्या कांड का सच नहीं निकाल पाई है। सीबीआई को अब तक की पूछताछ में ऐसा लगता है कि ये पांचों किरदार सच नहीं बता रहें। या फिर कुछ छुपा रहे हैं। इसलिए सीबीआई ने इन सभी का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय लिया है।
क्या पॉलीग्राफी टेस्ट से मिलेगे इन सवालों के जवाब?
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की टीम यह जानने में लगी हुई है कि कत्ल की रात उन चार डॉक्टरों ने पीड़िता से क्या बात की? उन्होंने उनके साथ क्या खाया? इस दौरान उनके बीच क्या बातें हुई? डिनर करने के बाद पीड़िता कहां गई? घटना की जानकारी सामने आने के बाद पूर्व प्रिंसिपल ने क्या किया? संदीप घोष ने एफआईआर क्यों दर्ज नहीं कराई? रेप पीड़िता के परिजनों को इतनी देरी से सूचना क्यों दी गई? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब सीबीआई पॉलीग्राफी टेस्ट के जरिए जानना चाहेगी।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत