Delhi Connaught Place: दिल्ली के कनॉट प्लेस (सीपी) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक सरकारी एजेंसी के विज्ञापन बोर्ड पर एक पोर्नोग्राफिक क्लिप चलने लगी। डिजिटल साइनबोर्ड पर पोर्न क्लिप चलती देख एक राहगीर ने वीडियो बनाया और पुलिस को शिकायत की।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में एक डिजिटल बोर्ड लगा है। वहां अचानक कल रात 10:30 बजे आसपास पोर्न क्लिप चलने लगी। जिसके बाद एक राहगीर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।
ये भी पढ़ेंः Bahraich Triple Talaq: PM मोदी-CM योगी की तारीफ की तो पति ने दिया ‘तीन तलाक’, चेहरे पर फेंकी गर्म दाल
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बता दें कि साल 2017 में भी ऐसी ही एक घटना राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से सामने आई थी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक LED स्क्रीन पर लगभग 10 मिनट तक एक पोर्नोग्राफिक क्लिप चलती रही। विज्ञापन स्क्रीन पर क्लिप तब तक चलता रहा जब तक यात्रियों ने DMRC अधिकारियों को सूचित नहीं किया।मामले की जानकारी होने के बाद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने इसे बंद कराया।
वायनाड के बस स्टैंड में भी चली थी एडल्ड क्लिप
2015 में वायनाड के काल्पेट्टा में एक बस स्टैंड से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। विज्ञापन के लिए लगी टीवी पर एक एडल्ट क्लिप चलने लगी थी। यहां एडल्ट फिल्म लगभग 30 मिनट तक चलती रही। इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं कुछ यात्रियों ने टीवी को कपड़े से ढकने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ेंः Bahraich Triple Talaq: PM मोदी-CM योगी की तारीफ की तो पति ने दिया ‘तीन तलाक’, चेहरे पर फेंकी गर्म दाल