IND Vs BAN Rohit Sharma: टीम इंडिया अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने नए अभियान की शुरुआत करेगी। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम (IND Vs BAN Rohit Sharma) का एलान किया जा सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ गेंदबाज़ी कोच के रूप में पूर्व अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्नी मोर्कल भी जुड़ जाएंगे। बता दें सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा छोड़ देंगे अजित वाडेकर को पीछे:
इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। खासकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं। बता दें रोहित ने भारतीय टीम की कप्तानी में 16 टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पाना 17वां टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें टीम इंडिया को 10 में जीत मिली है जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी के मामले में अजित वाडेकर को पीछे छोड़ देंगे। अजित वाडेकर ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में 16 मैचों में यह प्रमुख भूमिका निभाई थी।
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले…
1. विराट कोहली – 68 मैच
2. महेंद्र सिंह धोनी – 60 मैच
3. सौरव गांगुली – 49 मैच
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 47 मैच
5. सुनील गावस्कर – 47 मैच
भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट मैच: 19 सितंबर से 23 सितंबर (चेन्नई)
दूसरा टेस्ट मैच: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर (कानपुर)
ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त