Jay Shah ICC Chairman

जय शाह आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष, जानिए अब तक कैसा रहा उनका सफर

Jay Shah ICC Chairman: क्रिकेट के खेल को पूरी दुनिया में संचालित करने वाली आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को नया अध्यक्ष मिल गया। यह अध्यक्ष (Jay Shah ICC Chairman) किसी दूसरे देश से नहीं बल्कि भारत से ही चुने गए हैं। जी हां, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को ICC का निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। इस खबर के बाद देशभर में ख़ुशी की लहर दिखाई दी। बता दें बीसीसीआई में सचिव का पद संभालने वाले जय शाह पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट को संभालने की जिम्मेदारी आ गई हैं।

जय शाह इस दिन करेंगे पद ग्रहण:

बता दें वर्तमान में आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में न्यूज़ीलैंड के ग्रेग बार्कले जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लेकिन अब वो जल्द ही इस कुर्सी को छोड़ देंगे। उनकी जगह जय शाह ICC चेयरमैन चुने गए हैं। जय शाह अभी सिर्फ 35 साल की उम्र के हैं, वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। वे 1 दिसंबर, 2024 को ICC के चेयरमैन का पद ग्रहण करेंगे। इससे क्रिकेट जगत में भारत का दबदबा काफी बढ़ जाएगा। इतनी कम उम्र में जय शाह ये बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

दो दशक से भारत का दबदबा:

बता दें पिछले 25 साल से ज्यादा वक्त से भारत ने आईसीसी में अपनी खास पकड़ बना रखी हैं। सबसे पहले 1997 में जगमोहन डालमिया आईसीसी चेयरमैन बने। उनके बाद शरद पवार (2010 से 2012 तक), एन श्रीनिवासन (2014 से 2015 तक) और शशांक मनोहर (2015 से लेकर 2020) अध्यक्ष बने थे। अब सूची में जय शाह का नाम भी शामिल हो गया है। अब वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं।

अब तक कैसा रहा उनका सफर:

भारतीय क्रिकेट में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद अब जय शाह का कद काफी बढ़ गया है। उन्हें मंगलवार को आईसीसी के नए चैयरमेन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। पिछले कई सालों से जय शाह भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। जय शाह साल 2019 में BCCI के सचिव बने हैं। इसके अलावा जय शाह एसीसी के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब उनको आईसीसी के चैयरमेन पद की जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया