शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर PM मोदी ने मांगी माफी, कहा- ‘वे हमारे आराध्य हैं’

PM Modi Apologized Shivaji Statue Collapes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी है। पीएम मोदी ने कहा कि शिवाजी हमारे आराध्य हैं। मैं इस घटना पर महाराष्ट्र की जनता से सिर झुकाकर माफी मांगता हूं।

बता दें कि पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र के पालघर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम ने इस घटना का जिक्र किया और मंच से ही सिर झुकाते हुए माफी मांगी।

बता दें कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने के मुद्दे पर विपक्ष लगातार राज्य सरकार और मोदी सरकार पर हमलावर है। मामला बढ़ता देख राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सबसे पहले शिवाजी की प्रतिमा टूटने पर माफी मांगी थी। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी।

बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पिछले साल नौसेन दिवस पर मालवन के राजकोट किले में स्थापित की गई थी। इसका अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

ये भी पढ़ेंः Shivaji Maharaj Statue Collapse: शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी मांफी और कहा…

 अजित पवार ने प्रतिमा गिरने पर मांगी थी माफी

अजीत पवार ने प्रतिमा के गिरने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा, ‘ इस घटना का दुख न केवल उन्हें हैं, बल्कि महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज के सभी प्रशंसकों को भी है। शिवाजी महाराज हमारे आराध्य हैं और उनकी प्रतिमा का गिरना मेरे लिए और राज्य के सभी शिव प्रेमियों के लिए अत्यंत दुख की बात है। सरकार का हिस्सा होने के नाते इस घटना पर मैं आज सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं।’

वहीं, पवार ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि क्या प्रतिमा स्थापित करने से पहले स्थल की भौगोलिक परिस्थितियों और जलवायु के बारे में कोई वैज्ञानिक अध्ययन किया गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार प्रतिमा के निर्माण में उपयोग की गई सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः अगर राशिद इंजीनियर को जमानत मिली! तो कितने बदलेंगे जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक समीकरण?