Bulldozer Action: अखिलेश का योगी पर हमला, पूछा-क्या CM निवास का नक्शा मंजूर हुआ है? बताएं कब पास हुआ

Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बुलडोजर एक्शन को लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाने के बाद अब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी यादित्यनाथ के कार्य पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री निवास का नक्शा मंजूर हुआ है।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी से पूछा सवाल

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने दूसरों को बुलडोजर के साथ डराया। कई जगहों पर लोगों के घरों को गिराया, क्या मुख्यमंत्री के निवास का नक्शा मंजूर हुआ है? बताएं कि यह कब पास हुआ, कागजात दिखाएं।’

अखिलेश ने कहा, ‘आपने जानबूझकर उन लोगों पर बुलडोजर चलाया, जिनसे आप बदला लेना चाहते थे। उन्हें अपमानित करने के लिए आपने ये कार्रवाई की। अखिलेश यादव ने कहा, ‘कल ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। तो क्या सरकार अब तक चल रहे बुलडोजर ऑपरेशन के लिए माफी मांगेगी या नहीं?

सपा नेता ने कहा कि जहां तक दिल और दिमाग की बात है, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता। यह स्टीयरिंग से चलता है। उत्तर प्रदेश के लोग किसी के बुलडोजर का स्टीयरिंग बदल सकते हैं।’

बता दें कि अखिलेश की यह प्रतिक्रिया तब आई जब योगी आदित्यनाथ ने ‘बुलडोजर कार्रवाई’ पर अपने रुख को दोहराया और कहा कि ऐसे फैसलों के लिए क्षमता और प्रतिबद्धता दोनों की जरूरत होती है। उन्होंने राज्य की कानून एजेंसियों के तेज़ न्याय देने के प्रयासों की सराहना की और विपक्ष पर उत्तर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ेंः ‘आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा है, और वो राजा है एलजी’…राहुल गांधी का BJP पर हमला

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था…

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति के हाथ फिट नहीं हो सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। जो बुलडोजर की तरह क्षमता और समर्पण रखता है, वही इसे चला सकता है। जो दंगाइयों के सामने झुक जाते हैं, वे बुलडोजर के सामने वैसे भी अपनी ताकत खो देंगे।’