Jammu Kashmir election 2024: बीजेपी कल जारी करेगी घोषणा पत्र अमित शाह जाएंगे जम्मू 

Jammu Kashmir election 2024: केंद्रीय हमंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं अमित शाह जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर कल दोपहर 2:00 बजे जम्मू पहुंचेंगे और बीजेपी के घोषणा पत्र को जारी करेंगे, सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के जम्मू दौरे के पहले दिन जम्मू कश्मीर बीजेपी के कोर ग्रुप के साथ बैठक भी करेंगे, इस बैठक का एजेंडा चुनावी रणनीतियों और जमीनी स्तर पर गतिविधियों की समीक्षा होगी अमित शाह के जम्मू कश्मीर के दूसरे दिन विधानसभा चुनाव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करने की बातें कही जा रही हैं

जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में 

जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल तो कांग्रेस पार्टी ने पहले ही फूंक दिया है और बीजेपी भी बिना देर करते हुए कल से चुनावी बिगुल ठोकने की तैयारी कर रही है एक तरफ राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं कल से बीजेपी का भी दमखम देखने को मिलने वाला है, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है जब जम्मू से अनुच्छेद 370 हटाया गया है उसके बाद पहली बार विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है,

 

बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में सुशासन और पर्यटन को बढ़ावा देना प्रमुख मुद्दा

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के घोषणा पत्र में प्रशासन और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की संभावना जताई जा रही है, खासतौर से कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया जा सकता है इस बात की भी कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि अटकलें इस बात की लगाई जा रही थी कि भाजपा के घोषणा पत्र में कश्मीरी पंडितों के वापसी के लिए ठोस योजनाओं का प्रस्ताव और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बातें भी कहीं जा सकती हैं

ये भी पढ़ेंः PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में PM मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय मूल के लोगों से की मुलाकात

बीजेपी के घोषणा पत्र में कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भाजपा की प्रमुखता

जम्मू कश्मीर की जब-जब बातें होती है तो कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठता है और उनके पुनर्वास को लेकर तमाम तरह की बातें भी कही जाती हैं इस बार बीजेपी का घोषणा पत्र कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर केंद्रित हो सकता है इसके साथ ही जम्मू के अंदर पत्थर बाजी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के लिए भाजपा मजबूत रुख अपना सकती है इस बात की संभावना भी ज्यादा है भाजपा अपने घोषणा पत्र आने वाले चुनाव में पार्टी की रणनीति और कश्मीर की समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने की कोशिश करेगी