The Buckingham Murders Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह हर किरदार को बेहद जबरदस्त तरीके से निभाती हैं, अब हाल ही में एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसे देख फैंस बेहद खुश हो गए। अभी फिल्म के रिलीज़ होने में एक हफ्ता बाकी है और इसका एक नया पोस्टर सामने आया है। जिसमें करीना कुछ सीरियस लुक में नजर आ रही हैं।
करीना कपूर ने शेयर किया पोस्ट
फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘डिटेक्टिव भामरा के साथ सच्चाई की रोमांचक खोज शुरू होने वाली है! सुलझने में बस एक हफ्ता बाकी।’ करीना के अलावा एकता कपूर ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है, इसके साथ ही उन्होंने भी सैम कैप्शन दिया है। फैंस को करीना का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है।
फिल्म प्रोड्यूस कर रही करीना
इस अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को खुद करीना कपूर खान प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच तीसरी साझेदारी है। इस फिल्म से पहले भी दोनों ने एक साथ कई बार काम किया था जैसे ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ फिल्म में। एक्ट्रेस इस फिल्म के साथ मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाने जा रही हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आपको करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स देखने को मिलेंगे। फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। फिल्म को एकता आर कपूर और करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।