Mark Wood Injury: इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए चोट लगवा बैठे मार्क वुड के फैंस के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड का यह तेज़ गेंदबाज़ (Mark Wood Injury) दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार है। अब मार्क वुड की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मार्क वुड को लगी चोट काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते अब वो क्रिकेट के मैदान से इस पूरे साल बाहर रहेंगे। वुड की मेडिकल रिपोर्ट के बाद पता चला है कि उनकी दाहिनी कोहनी की हड्डी में चोट लगी है।
जांघ में भी लगी थी चोट:
बता दें मार्क वुड को इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में चोट से परेशानी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनको जांघ में चोट लगी थी। जिसके चलते वो इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। लेकिन अब उनकी मेडकल रिपोर्ट ने इंग्लैंड की परेशानी को बढ़ा दिया है। अब बताया जा रहा है कि चोट के कारण अगले छह महीने तक वुड की मैदान पर वापसी संभव नहीं है।
बेन स्टोक्स चोट के चलते पहले ही बाहर:
बेन स्टोक्स की चोट के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस को झटका लगा है। लेकिन अब अगले दो महीने तक उनकी मैदान पर वापसी के कोई संकेत नहीं है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस साल अक्टूबर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड टीम करेगी भारत का दौरा:
बता दें इंग्लैंड को अगले छह महीने में कई टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दिसंबर में और भारत के खिलाफ अगले साल जनवरी में सीरीज खेलनी है। लेकिन इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते टीम को परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके अलावा अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है।
ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट