Haryana elections: No alliance with Congress, AAP fields candidates on 20 seats in the state

Haryana Election:कांग्रेस से नहीं हो पाया गठबंधन, AAP ने 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Haryana Election: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है। अब दोनों दल अपने-अपने बलबूते पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

AAP की पहली लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने जिन प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें अनुराग ढांडा को कलायत, नरेंद्र शर्मा को पुंडरी, इंदु शर्मा को भिवानी, और विकास नेहरा को मेहम विधानसभा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा जयपाल शर्मा को घराोंडा, अमनदीप जुंडला को असंध, और बिट्टू पहलवान को समालखा से उम्मीदवार बनाया गया है। पवन फौजी को उचाना कलां, कुलदीप गदराना को डबवाली, और हैप्पी रानिया को रानिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, और बेरी से सोनू अहलावत शेरिया को भी टिकट मिला है। मनीष यादव को महेन्द्रगढ़, बीर सिंह सरपंच को बादशाहपुर, रविंद्र मटरू को नारनौल, धर्मेंद्र खटाना को सोहना, और रविंदर फौजदार को बल्लभगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Haryana elections: No alliance with Congress, AAP fields candidates on 20 seats in the state

कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत नाकाम

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच, कांग्रेस और AAP के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई। कांग्रेस ने पहले ही 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे, जिन पर AAP ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। AAP ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है और कांग्रेस से गठबंधन की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

AAP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कोई निर्णय न होने की स्थिति में पार्टी ने अपनी पूरी कोशिश की और संयम का परिचय दिया। AAP ने गठबंधन की संभावनाओं को देखते हुए जल्दी ही अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

संजय सिंह ने कहा बीजेपी को हराना है हमारी प्राथमिकता 

AAP सांसद संजय सिंह ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 12 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है और काफी कम समय बचा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता बीजेपी को हराना है और वे अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी को बधाई देते हैं। साथ ही, उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही और सूची जारी की जाएगी और हरियाणा में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

भाजपा ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया: दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने AAP की लिस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस की भी लिस्ट जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुद्दा भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन का है और भाजपा ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है। हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा देश में बेरोजगारी और अपराध के मामलों में सबसे ऊपर है और प्रदेश में नशा भी बढ़ गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे और हरियाणा में बदलाव लाएंगे।