भारत दौरे पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, PM मोदी से हैदराबाद हाऊस में की मुलाकात
Abu Dhabi Crown Prince India Visit: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्राउन प्रिंस का हैदराबाह हाउस में गले लगातर स्वागत किया। जहां दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दो पर चर्चा की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर अल नहयान रविवार को ही भारत पहुंच चुके थे।
Abu Dhabi Crown Prince meets PM Narendra Modi in Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/WI2dWHCQut#AbuDhabi #India #PMNarendraModi pic.twitter.com/UqGJ8Zb1rs
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2024
विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शेख खालिद का स्वागत करते हुए तस्वीरें साझा कींhttps://twitter.com/ANI/status/1833105446179139646 और उन्हें खास मित्र के रूप में बताया।
It was a delight to welcome HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi. We had fruitful talks on a wide range of issues. His passion towards strong India-UAE friendship is clearly visible. pic.twitter.com/yoLENhjGWd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2024
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH | Delhi: Crown Prince of Abu Dhabi, Sheikh Khaled Bin Mohamed Bin Zayed Al Nahyan pays homage to Mahatma Gandhi and lays a wreath at Rajghat. pic.twitter.com/wkzWuX3BuW
— ANI (@ANI) September 9, 2024
राजघाट पहुंच अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने यहां अमलतास (Cassia Fistula) का पौधा लगाया। वह UAE से पौधा लगाने वाले तीसरे पीढ़ी के नेता हैं। यह राजघाट के इतिहास में पहली बार है जब एक ही देश की तीन पीढ़ियों के नेताओं ने महात्मा गांधी की विरासत को सम्मानित करते हुए पेड़ लगाए हैं। यह भारत और UAE के बीच गहरे और बढ़ते रिश्ते को दर्शाता है।
Sheikh Khaled Bin Mohamed Bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi planted an Amaltas (Cassia Fistula) sapling, at Rajghat. He is the third generation leader from UAE to plant a sapling.
This marks the first time in the history of Rajghat that three generations of leaders… pic.twitter.com/4Vn0ruS9vl
— ANI (@ANI) September 9, 2024
बता दें कि यह अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में शेख अल नहयान की भारत की पहली यात्रा है। अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सात अमीरातों में से एक है। उनके साथ UAE सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
दिल्ली में बैठकों के बाद, शेख अल नहयान के मुंबई जाने की उम्मीद है, जहां वे एक व्यापारिक मंच में भाग लेंगे। इस मंच में दोनों देशों के प्रमुख व्यापारिक नेता मंगलवार को भाग लेंगे।
Abu Dhabi crown prince plants sapling at Rajghat, continues historic tradition
Read @ANI Story | https://t.co/6bNfQ2ScWX #AbuDhabi #India #Rajghat #SheikhKhaledBinMohamedbinZayedAlNahyan pic.twitter.com/jmLsLZl5hs
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2024
भारत और UAE के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रधानमंत्री मोदी की अगस्त 2015 में अरब देश की यात्रा के बाद व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले गया है। MEA (विदेश मंत्रालय) ने शेख अल नहयान की यात्रा से पहले कहा, ‘भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मित्रतापूर्ण संबंध है।
गौर हो कि हाल के वर्षों में भारत और UAE के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी राजनीति, व्यापार, निवेश, संपर्क, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में और भी गहरी हुई है।’
PM Modi, Abu Dhabi Crown Prince hold meeting, discussions to focus on bilateral ties
Read @ANI Story | https://t.co/CmTI5hirrb#PMNarendraModi #India #AbuDhabi #UAE #AbuDhabiCrownPrince pic.twitter.com/ZF5Dcv7F7h
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2024
फरवरी 2022 में, दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद जुलाई 2023 में एक स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली (LCS) पेश की गई। जिससे भारतीय रुपए और UAE दिरहम (AED) का उपयोग करके सीमा पार लेनदेन को आसान बनाया जा सके।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोनों देश एक-दूसरे के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में शामिल हैं। 2022-23 में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 85 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। इसी अवधि में UAE भारत में शीर्ष चार प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकों में भी शामिल था।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा-‘गद्दार RSS को नहीं समझ सकता’