IND vs BAN 1st Test

भारत और बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच, चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार… देखें आंकड़ें

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) के अधिकतर खिलाड़ी गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच गए। क्रिकेट फैंस ने अपने चहेते खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा।

चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार:

भारतीय टीम का चेन्नई के इस मैदान पर टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब तक भारत ने इस मैदान पर कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 15 मैच में जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। जबकि भारतीय टीम को इस मैदान पर सात बार टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में 11 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। इस मैदान पर एक टेस्ट मैच टाई भी हो गया था। भारत ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां आखिरी मैच खेला था, जिसमें भारत को बड़ी जीत मिली थी।

अश्विन को रास आता है ये स्टेडियम:

टीम इंडिया की घोषणा रविवार को हुई थी। इसमें टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भी जगह मिली है। इस मैदान पर अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने यहां बल्ले और गेंद से कमाल किया है। अश्विन ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैचों में 229 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाज़ी में तो उन्होंने और भी कमाल किया है। चेन्नई के इस स्टेडियम में गेंदबाज़ी करते हुए अश्विन ने 8 टेस्ट पारियों में 30 विकेट चटकाए हैं।

टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल