सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें
IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) को लेकर कई तरह की बयानबाज़ी सामने आ रही है। क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर हराया था। ऐसे में अब बांग्लादेश की भारत में इस टेस्ट सीरीज में अग्निपरीक्षा होगा। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है।
गावस्कर ने टीम इंडिया को किया अलर्ट:
बांग्लादेश की टीम आज तक भारत को एक भी टेस्ट मैच नहीं हरा पाई है। पिछली बार जब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था, तब उसे दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को अलर्ट करते हुए कहा कि ”टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सावधान रहना होगा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर साबित किया है कि वो बड़ी टीमों को टक्कर दे सकती है।”
बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें: गावस्कर
एक अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा ”टीम इंडिया ने जब पिछली बार बांग्लादेश का दौरा किया था, तब मेजबान टीम ने बड़ी चुनौती पेश की थी। इस बांग्लादेश की टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है। उन्होंने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें। इस सीरीज में कुछ रोमांचक क्षण देखने को मिल सकते है।”
चेन्नई में होगा पहला मुकाबला:
भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब भारतीय टीम अपने टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) अभियान को शुरू करेगी। अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर अगले कुछ महीनों में टीम इंडिया का टेस्ट अभियान जारी रहेगा। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक