Asian Champions Trophy: पेरिस ओलंपिक के बाद भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। चीन में चल रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के फाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली। जहां भारत की खिताबी भिड़ंत चीन से होगी। बता दें सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से बुरी तरह हरा दिया। भारत की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे।
भारत की लगातार छठी जीत:
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक का सफर भारतीय टीम का बेहद शानदार रहा है। पहले ग्रुप स्टेज मैचों में लगातार पांच जीत दर्ज की। उसके बाद सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को हराया। इसके साथ यह भारत की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी लगातार छठी जीत हो गई। बता दें इससे पहले पेरिस ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीतकर भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम किया था।
सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया:
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने धमाकेदार एंट्री की। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला साउथ कोरिया से हुआ। इस मैच में पहले ही क्वार्टर से भारतीय खिलाड़ी हावी हो गए। इस मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए। जबकि उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया। जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल जिहुन यांग ने किया। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया।
हरमनप्रीत ने का लाजवाब प्रदर्शन:
भारतीय हॉकी टीम की यह लगातार छठी जीत हुई। इस मैच में जीत के साथ ही भारत को फाइनल का टिकट मिल गया। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल भी कप्तान हरमनप्रीत ने ही किए हैं। इस टूर्नामेंट में वो अब तक 7 गोल कर चुके हैं। कोरिया के खिलाफ इस मैच में भी हरमनप्रीत ने दो गोल किए।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें