Aditi Rao Hydari and Siddharth

Aditi Rao Hydari and Siddharth: सिद्धार्थ ने अपनी शादी में पहनी 37 लाख रुपयों की घड़ी, सामने आई वायरल तस्वीरें

Aditi Rao Hydari and Siddharth: बॉलीवुड का एक क्यूटेस्ट कपल शादी के बंधन में बंध गया है। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ से शादी कर ली है। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपल बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं, परन्तु सिद्धार्थ की घड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर ने इन तस्वीरों में जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत 37 लाख रुपयों से भी ज्यादा है।

सिद्धार्थ ने किया फैंस को हैरान

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ करीब 3 साल से एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को डेट कर रहे थे। इसके साथ ही दोनों ने कुछ महीने पहले ही सगाई की थी। अब सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, शादी में सिद्धार्थ ने सफेद साउथ इंडियन ड्रेस पहनी थी, तो वहीं अदिति ने शादी के इस खास मौके पर साड़ी पहनी थी। सिद्धार्थ ने इस सिंपल ऑउटफिट के साथ एक लग्जरी घड़ी भी पहनी थी। ये घड़ी एक प्रीमियम ब्रांड की है जिसकी कीमत लाखों रुपयों में है।

एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। शादी की तस्वीरें देख फैंस को ये गुड न्यूज मिली हैं। बता दें कि अदिति ने सिद्धार्थ संग शादी का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तुम मेरे सूरज हो, मैं तुम्हारा चांद और मेरे सभी सितारे… अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना… हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए… अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।’

ऐसा था कपल का लुक

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने चुप-चाप शादी कर ली हैं। कपल की शादी में परिवार वाले और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए, दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर 9 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं। दोनों के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने हल्की भूरे रंग की साड़ी पहनी है। बालों में गजरा लगाए, सिंपल से लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूल्हे की बात करें तो सिद्धार्थ ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना है। दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में जबरदस्त लग रहे हैं।