Arijit Singh Viral Video

Arijit Singh Viral Video: लाइव परफॉर्मेंस के बीच Arijit Singh ने किया ये काम, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान

Arijit Singh Viral Video: अरिजीत सिंह के सॉन्ग दिल को खुश कर देते हैं। सिंगर के सॉन्ग सुनने और लाइव कॉन्सर्ट में कई लोग दूर-दूर से आते हैं। इन दिनों सिंगर अपने इंटरनेशल ट्रिप पर हैं, जहां सबसे पहले उन्होंने एड शीरन के साथ लंदन मेंकॉन्सर्ट किया था। जिसमें उनके कई फैंस शामिल हुए थे अभी हाल ही में सिंगर ने इंग्लैंड में बिर्मिंघम में भी लाइव परफॉर्म किया, जिसमें फैंस का जमावड़ा साफ तौर पर देखने को मिला। इस परफॉरमेंस के दौरान अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अरिजीत सिंह ने स्टेज से उठाया झूठा खाना

अरिजीत सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक फैन खाना खाकर जूठन वहीं रख देता है, जहां अरिजीत परफॉर्म कर रहे हैं। जिसके बाद सिंगर ने वह खाना स्टेज पर देखा और तुरंत जाकर एक सिक्योरिटी गार्ड को दे दिया। इसके बाद उन्होंने फैन की तरफ देख उससे कहा, “ये मेरा मंदिर है और आप यहां पर खाना नहीं रख सकते”। इस हरकत के दौरान अरिजीत सिंह अपने गाने ‘ए दिल है मुश्किल’ पर परफॉर्म कर रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर सिंगर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इस बात से काफी अपसेट हैं कि वह एक तरफ झूठा खाना उठा रहे हैं, दूसरी तरफ जिस स्टेज को वह टेम्पल बता रहे हैं वहीं पर ‘शूज’ में परफॉर्म कर रहे हैं। इस तरह यूजर्स सिंगर से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।