Coldplay Black Tickets: कोल्डप्ले इस समय चर्चा में बना हुआ है, ऐसे में इसकी टिकट मिलना भी मुश्किल हो रही हैं। इसकी टिकट न मिलने पर फैंस बहुत उदास हो गए है, उसके बाद से इन टिकट्स की कालाबाजारी शुरू हो गई है और अब इसके चलते बुक माय शो ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बुक माय शो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और फैंस को एक चेतवानी भी शेयर की हैं।
बुक माय शो ने शेयर की पोस्ट
बुक माय शो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और लोगों को किसी अन्य प्लेटफार्म से टिकट खरीदने से बचने के लिए कहा है। इस बयान में लिखा- ‘बुक माय शो का किसी भी थर्ड पार्टी जैसे वियागोगो या गिग्स बर्ग से कनेक्शन नहीं है। आपको इससे भारी नुकसान और रिस्क हो सकता है। केवल हमारे प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट ही वैलिड हैं.’
⚠️ OFFICIAL STATEMENT REGARDING RESALE OF #MOTSWT TICKETS pic.twitter.com/hTCaeIl9Fc
— BookMyShow (@bookmyshow) September 23, 2024
यूजर्स को दी चेतावनी
बुक माय शो ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि अनधिकृत प्लेटफॉर्म भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए आधिकारिक बिक्री से पहले और बाद में टिकटें सूचीबद्ध कर रहे हैं। ये टिकट अमान्य हैं। भारत में टिकट स्केलिंग अवैध है और कानून द्वारा दंडनीय है।’ बुकमायशो ने प्रशंसकों को ‘धोखाधड़ी से बचने’ की सलाह देते हुए पोस्ट साझा किया है।
क्या है कोल्डप्ले
कोल्डप्ले जो कि इस समय क्रेज में बना हुआ है, यह एक एक ब्रिटिश रॉक बैंड है। जिसका गठन साल 1997 में किया गया। इसमें पांच लोगों की टीम में सिंगर और पियानोवादक क्रिस मार्टिन , गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बासिस्ट गाय बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं। इसके इस लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड है।