पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद रेडियो सिस्टम हैक, लेबनान में फैला डर का माहौल
लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अब यहां रेडियो सिस्टम हैक होने की ख़बर आ रही है। जानकारी के मुताबिक लेबनान में रेडियो नेटवर्क पर इजरायल का मैसेज सुनाई दे रहा है। इस मैसेज में लेबनान के लोगों को हिज्बुल्लाह के इलाके से कहीं और सुरक्षित जगह जाने का संदेश दिया जा रहा है।
लेबनान में फिर से खौफ का माहौल
पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में धमाके के बाद रेडियो में सुनाई दे रहे इन संदेशों की वजह से लेबनान में फिर से खौफ का माहौल हो गया है। इसे लेकर हिज्बुल्लाह के लड़ाके भी डर हुए हैं। उन्हें सभी तरह के गैजेट से दूर रहने को कहा गया है।
बता दें कि बीते सोमवार को भी इजरायल की तरफ से लेबनानी लोगों को फोन कॉल की गई थी। इस फोन कॉल में लोगों को अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक लगभग 80 इजार से अधिक इजरायली कॉल्स लेबनान में आई थी।
बेंजामिन नेतन्याहू ने जारी किया वोडियो संदेश
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा, ” मैं लेबनान के लोगों को एक जरूरी संदेश देना चाहता हूं। हमारी लड़ाई आपसे नहीं है। हम हिज्बुल्लाह से लड़ रहे हैं। हिज्बुल्लाह आपको ह्मूमन शिल्ड की तरह इस्तेमाल कर रहा है।”
Message for the people of Lebanon: pic.twitter.com/gNVNLUlvjm
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) September 23, 2024
नेतन्याहू ने आगे कहा, ”हिज्बुल्लाह ने आपके लिविंग रूम में रॉकेट और गैराज में मिसाइल रखा हुआ है। वह इन हथियारों से हमारे देश के नागरिकों पर हमले कर रहा है। हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन हथियारों को नष्ट करना होगा, जिसका अब समय आ गया है। इसलिए आपको चेतावनी दी जा रही है कि आप सभी हिज्बुल्लाह के ठिकानों से दूर हो जाएं। कृपया आप अभी सुरक्षित इलाकों में चलें जाएं।’
585 लेबनानी मारे गए
इजरायल की कार्रवाही के बाद से हिज्बुल्लाह के हमले भी लगातार जारी है। वहीं इजरायल ने सोमवार को हिज्बुल्लाह के खिलाफ सबसे बड़ा हमला किया। इजरायल ने हिज्बुल्लाह के दक्षिणी लेबनान में मौजूद 1600 ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान करीब 585 लेबनानी मारे गए। बता दें कि मरने वालों में बच्चे और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इजरायल का यह हमला 2006 में दोनों के बीच हुए जंग के बाद का सबसे बड़ा हमला है।
इजरायल में एक हफ्ते की इमजेंसी
हिज्बुल्लाह पर भीषण हमले के बाद इजरायल ने अपने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया। यह इमरजेंसी 30 सितंबर तक पूरे इजरायल में रहेगी। इसे इजरायल में ‘स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन’ भी कहते हैं। इस तरह की स्थिति तब आती है, जब पूरे देश में नागरिक आबादी पर हमला होने का डर होता है या संभावना जताई जाती है।
ये भी पढ़ेंः फिर दहला लेबनान, पेजर के बाद अब वॉकी टॉकी में धमाका, 20 की मौत, 450 घायल