Australia Winning Streak

टूट गया ऑस्ट्रेलिया का जीत का सिलसिला, लगातार 14 वनडे मैच जीत के बाद मिली हार

Australia Winning Streak: वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। पिछले काफी समय से जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया (Australia Winning Streak) की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हराकर विजय रथ पर रोक लगा दी। बता दें पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जिसमें मेजबान इंग्लैंड टीम ने दमदार वापसी करते हुए 46 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को लगातार 14 वनडे मैच जीतने के बाद पहली हार मिली।

नतीजा DLS के तहत निकला:

बता दें तीसरे मैच में बारिश खलल के चलते मैच का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकाला गया। बता दें दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बारिश के चलते इस मैच का नतीजा DLS के तहत निकला। इंग्लैंड के लिए ब्रूक ने तूफानी शतक जड़ा।

हैरी ब्रुक्स ने जड़ा पहला वनडे शतक:

इस मैच में इंग्लैंड ने दमदार वापसी के साथ 46 रनो से बड़ी जीत दर्ज की। तीसरे वनडे में इंग्लैंड के लिए विल जैक्स और हैरी ब्रुक्स की तूफानी बल्लेबाज़ी की। दोनों ने मिलकर मैच का पासा ही पलट दिया। विल जैक्स ने इस मैच में 82 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं हैरी ब्रुक्स ने नाबाद शतक जड़ा। इस तरह इंग्लैंड की टीम को तीसरे वनडे में जीत मिली। यह ब्रुक्स का वनडे क्रिकेट में पहला शतक था। जिसके दम पर इंग्लैंड ने शानदार जीत अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे:

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती दो वनडे मैच अपने नाम किये। पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड की टीम अब अगले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीत के लिए एक और जीत चाहिए। सीरीज का चौथा मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक