loader

अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- MSP का फुलफॉर्म जानते हैं?

अमित शाह
अमित शाह

हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं, खासकर अग्निवीर योजना को लेकर। शाह ने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और इसमें हरियाणा के जवानों का बलिदान भी शामिल है।

कांग्रेस की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप

अमित शाह ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कट, कमीशन और करप्शन का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार में न तो डीलर बचे हैं, न ही दलाल, और दामादों का तो कोई सवाल ही नहीं है।

राहुल गांधी का MSP पर ज्ञान

अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि क्या उन्हें MSP का फुलफॉर्म पता है? खरीफ और रबी की फसल के बारे में राहुल जानते हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें MSP के नाम पर किसानों के साथ झूठ बोल रही हैं। शाह ने यह भी बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार 24 फसलों को MSP पर खरीद रही है, और कांग्रेस के नेताओं को यह बताना चाहिए कि किस राज्य में उनकी सरकार MSP पर इतनी फसलें खरीदती है।

ये भी पढे़ं- ‘कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है’…हरियाणा के कुरुक्षेत्र रैली में बोले पीएम मोदी

आरक्षण पर राहुल का बयान

शाह ने राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल अमेरिका जाकर कहते हैं कि वह ST-SC-OBC समुदाय का आरक्षण समाप्त कर देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल कांग्रेस पर आरोप लगाते थे कि बीजेपी आरक्षण खत्म करने वाली है, लेकिन अब खुद ही इस तरह की बातें कर रहे हैं।

वन रैंक-वन पेंशन की योजना

अमित शाह ने वन रैंक-वन पेंशन के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में हरियाणा से चुनाव प्रचार शुरू करते समय वादा किया था कि वह इस मांग को पूरा करेंगे। शाह ने कहा कि 40 सालों तक कांग्रेस इस योजना को लागू नहीं कर सकी, लेकिन मोदी जी ने इसे लागू किया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक महीने पहले वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी लागू किया गया है।

ये भी पढे़ं- अब हरियाणा के महम में केजरीवाल ने निकाली रिश्तेदारी, कहा-‘मैं यहां का भांजा हूं’

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]