दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक फ्लैट में पिता और चार बेटियों की एक साथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पिता ने पहले बच्चों को जहर खिलाकर मारा और फिर खुद खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पिता समेत चार बेटियों की लाश शुक्रवार को सुबह किराए के मकान से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को बिल्डिंग के मालिक का उन्हें कॉल आया, जिसने उन्हें एक फ्लैट से आ रही बदबू के बारे में सूचित किया। मालिक ने कहा कि उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किरायेदार ने दरवाजा नहीं खोला। जब पुलिस ने दरबाज खोलकर देखा तो पांचों की लाश कमरे में पड़ी थी।
नहीं मिला कोई सुसाइट नोट
पुलिस ने बताया कि उनकी लाशों पर कोई चोट के निशान नहीं मिले और उनके घर में तीन पैकेट जहर, पांच गिलास और एक चम्मच संदिग्ध तरल मिला। पुलिस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेटियों के पेट और गले के चारों ओर लाल धागा बंधा हुआ था। पीड़ितों की पहचान हीरालाल शर्मा ( 46) जो एक बढ़ई के रूप में काम करते था और उसकी बेटियां नीतू, 26, निक्की, 24, नीरो, 23, और निधि, 20 के रूप में हुई है।
एक साल पहले पत्नी की हुई थी मौत
पुलिस ने बताया, ”दरवाजा अंदर से बंद था, दमकल टीम की मदद से इसे खोला गया। फ्लैट में दो कमरे हैं। पहले कमरे में एक पुरुष की लाश पाई गई, जबकि दूसरे कमरे में चार महिलाओं की लाश मिली।पड़ोसियों और करीबी रिश्तेदारों से की गई पूछताछ में पता चला कि पीड़ित की पत्नी लगभग एक साल पहले कैंसर से मर गई थी।”
काफी परेशान रहता था पिता
बेटियों के दिव्यांग होने के कारण वे चलने- फिरने में असमर्थ थी। जिसे लेकर हीलालाल काफी परेशान रहता था। पत्नी जब तक थी तो जैसे तैजे जीवन की गाड़ी चल रही थी। लेकिन पत्नी की मौत के बाद हीरालाल काफी परेशान रहने लगा। घर चलाने के लिए बाहर काम करता था। काम पर जाने से पहले वो बच्चियों के लिए खानेपीने और अन्य चीजों का इंतजाम करता। काम से आने के बाद भी उनकी देखभाल करता। धीरे धीरे हीरालाला की हिम्मत जवाब देने लगी। वह परेशान रहने लगा था। जिसके बाद उसने बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मौक की दिल्ली FSL, सीबीआई FSL और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर की टीम से जांच करवाई है। पुलिस ने बताया कि प्रथमिक जांच के मुताबिक मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले की आशंका के बाद अलर्ट पर मुंबई, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी