loader

नसरल्लाह की मौत पर ईरानी नेता खामेनेई का बड़ा बयान, कहा-‘इजरायल ने अब तक सबक नहीं सीखा’

ईरानी नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को वैश्विक मुस्लिम समुदाय से लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। खामेनेई ने कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत इजरायली हवाई हमलों से तबाह हो रही है। बता दें कि खामेनेई कि यह अपील तब आई जब दोनों देशों के बीच सीमा पार शत्रुता बढ़ रही है।

दुनिया भर के मुसलमानों से एक जुट होने की अपील

खामेनेई ने दुनिया भर के मुसलमानों से इजरायल के ‘अवैध, दमनकारी और बुरे शासन’ का, जो भी साधन उनके पास हो से मुकाबला करने का आग्रह किया है। यह अपील इजरायली हवाई हमलों में लेबनानी आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका के बीच की गई।

रायटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार खामेनेई ने शुक्रवार को बेरूत पर इजरायली हमले की प्रतिक्रिया में कहा, “यह सभी मुसलमानों का कर्तव्य है कि वे लेबनान के लोगों और हिज्बुल्लाह के साथ खड़े हों। इजरायल से लड़ने के लिए जो भी साधन उनके पास हो उससे इस अवैध, दमनकारी और बुरे शासन का सामना करने में इस्तेमाल करे।”

खामेनेई ने इजरायल पर हमला बोलते हुए कहा, “जायोनिस्ट अपराधियों को यह जान लेना चाहिए कि वे लेबनान में हिज्बुल्लाह की मजबूत संरचना को कोई बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत तुच्छ हैं।”

इजरायल को क्या कहा?

खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “जायोनिस्ट शासन पर शासन करने वाले आतंकवादी गिरोह ने गाज़ा में अपने एक साल के आपराधिक युद्ध से कुछ नहीं सीखा है। वे यह नहीं समझते कि महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों का नरसंहार प्रतिरोध की मजबूत संरचना को चोट नहीं पहुंचा सकता या उसे घुटनों पर नहीं ला सकता।”

खामेनेई ने आगे लिखते हुए क्षेत्र की सभी प्रतिरोधी ताकतों से हिज्बुल्लाह के साथ खड़े होने और उसका समर्थन करने का आह्वान किया।

खामेनेई की सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं, शनिवार को इजरायली सेना द्वारा यह दावा किया गया कि उन्होंने लेबनाना के बेरूत में हवाई हमलों में हिज्बुल्लाह नेता नसरल्लाह को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नसरल्लाह की मौत की खबर के सामने आने के बाद ‘खामेनेई’ की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

इजरायल का दावा नसरल्लाह मारा गया!

इजरायली सेना ने शनिवार को दावा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी में हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर बमबारी करके 64 वर्षीय नसरल्लाह को मार गिराया। IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा कि कि हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। नसरल्लाह के साथ दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों की भी मौत हो चुकी है।

डेनियल ने बताया कि इजरायल इंटेलिजेंस एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हिज्बुल्लाह का सेंट्रल हेडक्वार्टर बेरूत के दाहियेह क्षेत्र में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बेसमेंट में है। जानकारी के बाद हमारे एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर टारगेटेड अटैक किया।

ये भी पढ़ेंः इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा, हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]