loader

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बारिश बनी विलेन!, तीसरे दिन भी बरसात के कारण मैच नहीं हुआ शुरू

IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बरसात की तीसरे दिन भी दखल से टीम इंडिया (IND vs BAN) की परेशानी बढ़ गई है। अगर तीसरे दिन भी मैच नहीं होगा तो फिर मैच का परिणाम निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप से वंचित रह जाएगी। पहले दो दिन बारिश की खलल के बाद तीसरे दिन भी मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश के कारण मैच कई घंटों बाधित रह सकता है।

मैदान गीला होने कारण नहीं हुआ मैच शुरू:

कानपुर से फिलहाल एक खबर अच्छी आ रही है कि तीसरे दिन बारिश नहीं हो रही है। लेकिन मैदान गीला होने के कारण फिलहाल मैच शुरू नहीं हो पाया है। ग्राउंड्समैन लगातार मैदान को सूखाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा हैं कि अगर फिर बारिश नहीं हुई तो अगले दो-तीन घंटे में मैच शुरू हो सकता हैं। बता दें कानपुर टेस्ट में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।

अंपायर करेंगे 12 बजे निरीक्षण:

कानपुर टेस्ट से फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक अंपायर 12 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि मैच शुरू होगा या नहीं..? बता दें इससे पहले 10 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन उस समय मैदान पर पर काफी पानी भरा होने के कारण मैच शुरू नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी कानपुर में 30 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है।

ड्रॉ की तरफ बढ़ा कानपुर टेस्ट मैच:

कानपुर टेस्ट मैच में पहले तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया था। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने अब तक पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। लेकिन उसके बाद से मैच बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो पाया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस टेस्ट मैच का परिणाम ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]