Jammu Kashmir Phase 3 Voting LIVE : दोपहर 3 बजे तक 56.01% वोटिंग, सांबा-उधमपुर में सबसे ज्यादा मतदान

Jammu Kashmir Phase 3 Voting: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में 40 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। जिनमें 24 सीटें जम्मू में और 16 सीटें कश्मीर घाटी में हैं।

दोपहर 3 बजे तक 56.01% वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुए। जिसमें बांदीपोरा – 53.09%, बारामुला – 46.09%, जम्मू – 56.74%, कठुआ – 62.43%, कुपवाड़ा – 52.98%, सांबा – 63.24% और उधमपुर – 64.43% मदतान दर्ज किए गए।

दोपहर 1 बजे तक

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान दर्ज किया गया।

सुबह 11 बजे  तक

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान दर्ज किया गया। जिसमें  बांदीपोरा – 28.04%, बारामुला – 23.20%, जम्मू – 27.15%, कठुआ – 31.78%, कुपवाड़ा – 27.34%, सांबा – 31.50% और उधमपुर – 33.84% मतदान हुए।
https://twitter.com/ANI/status/1840999380544872788

सुबह 9 बजे तक 60% मतदान

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान दर्ज किया गया। जिनमें  बंदिपोरा में 11.64%, बारामुला- 8.89%,जम्मू- 11.46%, कठुआ- 13.09%, कुपवाड़ा- 11.27%, सांबा- 13.31% और उधमपुर- 14.23 फीसदी मतदान हुए।

तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर क्या बोले इंजीनियर राशिद

अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के अध्यक्ष शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने कहा, “मतदान प्रतिशत बढ़ा है क्योंकि लोग राज्य दमन का शिकार रहे हैं। 2014 में पीडीपी के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाज़ दबाई गई है। लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं और वे बदलाव चाहते हैं क्योंकि उन्होंने समझ लिया है कि वे कुछ हासिल कर सकते हैं तो केवल लोकतांत्रिक तरीकों से। समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। कश्मीर के लोग हमेशा से लोकतंत्र में विश्वास करते आए हैं। वे कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक समाधान भी चाहते थे। मुझे उम्मीद है कि मतदान के बाद मेल-मिलाप का एक नया युग शुरू होगा।”

 

जितेंद्र सिंह ने  की वोटिंग

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह  ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए बाहु विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

वोटिगं के बाद वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ” कई वर्षों बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मतदाता जम्मू-कश्मीर में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं। यह लोकतंत्र का उत्सव है। सबसे पहले, आपको समझना होगा कि पिछले 30-35 वर्षों में ऐसे चुनाव पहली बार हो रहे हैं। न पाकिस्तान से कोई हड़ताल का आह्वान हुआ, न ही कोई बहिष्कार का आह्वान था और न ही पहले की तरह 8-10% मतदान हुआ। इसलिए मैंने कहा कि सच्चे अर्थों में जम्मू-कश्मीर का लोकतंत्र भारत की मुख्यधारा से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।”

गुलाम नबी आजाद ने डाला वोट

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने सुबह सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। गुलाम नबी आजाद जम्मू के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डालने पहुंचे।आजाद ने मतदान करने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाकर खुशी जाहिर की। वोट डालने के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा,  “10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। सभी जानते हैं कि यहां अनुच्छेद 370 और अन्य बड़े मुद्दे मौजूद हैं। पिछले 10 वर्षों के मौजूदा मुद्दों को हल करना होगा और मेरे अनुसार सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने की अपील

वोटिंग शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार फिर जम्मू-कश्मीर की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने सोशस मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।”

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Phase 2 Election: जम्मू-कश्मीर शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान