गोविंदा के पैर में लगी गोली, लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करते समय हुआ मिस फायर, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड एक्टर और शिवनसेना नेता गोविंदा के पैर में गोली लगी है। गोविंदा अपना लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। उसी दौरान गोली चल गई और उनके घुटनों में लग गई। जख्मी गोविंदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह 4 बज कर 45 मिनट की बताई जा रही है।
लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे गोविंदा
गोविंदा को सुबह 5:15 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का आकलन कर रही है। पुलिस ने गोविंदा की रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से गलती से पैर में गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
Actor and Shiv Sena leader Govinda has been taken to the nearest hospital after he was accidentally shot in the leg by his own revolver this morning, says a senior Mumbai Police official
More details awaited.
(file pic) pic.twitter.com/SBqnMcDgoA
— ANI (@ANI) October 1, 2024
‘गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे’
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने अभिनेता की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए ANI को बताया, “अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख रहे थे। तभी वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई, जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वह फिलहाल अस्पताल में हैं।”
कुछ दिनों के लिए एक्टिंग से लिया है ब्रेक
गोविंदा अपने कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे कूली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, राजा बाबू, राजाजी, पार्टनर और अन्य के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा की हालिया फिल्म रंगीला राजा, जो 2019 में पहलाज निहालानी द्वारा निर्देशित की गई थी में उनकी अंतिम उपस्थिति थी। दुर्भाग्यवश, यह फिल्म चली नहीं, जिसके बाद गोविंदा ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया।
नई फिल्मों के लिए दर्शकों को रहता था बेसब्री से इंतजार
गोविंदा भले ही 2019 से फिल्मों से दूर हो गए हों। लेकिन एक समय ऐसा था जब दर्शक उनकी नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते थे। 80 और 90 के दशक में वह बॉलीवुड के प्रमुख सितारों में से एक थे। हालांकि, समय के साथ उनके करियर में गिरावट आई। बता दें कि उनकी आखिरी सफल फिल्म पार्टनर थी, जो 2007 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ेंः मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान