Kashmira Shah Viral Video

Kashmira Shah Viral Video: गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंची कश्मीरा शाह, गिले-शिकवे भुलाकर लिया हाल-चाल

Kashmira Shah Viral Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज सुबह एक हादसे का शिकार हो गए, ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर को पैर में गोली लगी हैं। बता दें कि एक्टर को ये गोली गलती से लगी है। एक्टर के हाथ से बंदूक नीचे गिरी और गोली चल गई। ऐसे में एक्टर का एक पैर घायल हो गया, अभी फ़िलहाल एक्टर क्रिटि केयर अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पैर से गोली निकाल दी गई है। जिसके बाद बहू कश्मीरा शाह उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गई।

कश्मीरा शाह पहुंचीं अस्पताल

तमाम पारिवारिक विवादों को भुलाकर गोविंदा से मिलने कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह अस्पताल पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें अस्पताल में अंदर एंट्री लेते देखा जा सकता है। कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीरा शाह अकेले ही अंदर जाती नजर आ रही हैं। परन्तु कश्मीरा के साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आ रहे हैं। इसके बाद लोगों का कहना है कि ऐसे बुरे दौर में ही अपनों का पता चलता है।

गोविंदा ने दी हेल्थ अपडेट

गोविंदा ने लड़खड़ाती आवाज में अपना बयान शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप लोगों के आशीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से ठीक हूं, गोली लगी थी पर अब निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना के लिए धन्यवाद। प्रणाम।’

दर्द से गुजर है एक्टर

वायरल ऑडियो सुनकर आप एक्टर का दर्द समझ सकते हैं। उनकी आवाज से उनकी पीड़ा साफ झलक रही हैं। फैंस इस वक्त एक्टर के लिए जमकर प्रार्थना कर रहे हैं। इस समय गोविंदा के पास अस्पताल में उनकी बेटी टीना मौजूद हैं।