अनंत अंबानी की शादी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, पूछा- किसका खर्च कर रहे ये पैसा?
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हाल ही में हुई, जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में लगभग 5,000 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा की एक चुनावी जनसभा में सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने शादी के खर्च पर उठाए सवाल
उन्होंने अपनी रैली में कहा, “क्या आपने अंबानी की शादी देखी? अंबानी ने शादी में हजारों करोड़ खर्च किए। यह किसका पैसा है? यह आपका पैसा है।” उनके इस बयान ने न केवल अंबानी परिवार की वित्तीय ताकत को सवालों के दायरे में लाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि आम आदमी किस प्रकार आर्थिक दबाव का सामना कर रहा है।
#WATCH | Speaking at a public rally in Haryana’s Bahadurgarh, Congress MP & LoP Rahul Gandhi says,”…Have you seen Ambani wedding? Ambani spent crores on the wedding. Whose money is this? It is your money. …You take bank loans to marry your children but Narendra Modi ji has… pic.twitter.com/Cqe8KNZPwY
— ANI (@ANI) October 1, 2024
राहुल गांधी ने किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि आम लोग अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं, जबकि कुछ लोग इस तरह की भव्य शादियां कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ऐसा सिस्टम बनाया है कि केवल 25 लोग ही इतनी महंगी शादियों का खर्च उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा, “क्या यह संविधान पर हमला नहीं है?”
शादी का बजट समुद्र में एक बूंद के समान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में खर्च किया गया 5,000 करोड़ रुपए मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का केवल 0.5 प्रतिशत है। यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि जबकि आम भारतीय अपनी कुल संपत्ति का 5 से 15 प्रतिशत शादी में खर्च करता है, वहीं अंबानी के लिए यह खर्च केवल एक छोटी सी राशि है।
विश्लेषकों का कहना है कि एक साधारण भारतीय, जिसकी नेटवर्थ 50 लाख से एक करोड़ रुपए के बीच है, वह शादी में 10 से 15 लाख रुपए खर्च कर सकता है। वहीं, 10 करोड़ की संपत्ति वाले लोग शादी पर डेढ़ करोड़ तक खर्च कर देते हैं। इस तुलना से स्पष्ट होता है कि अंबानी का शादी का खर्च वास्तव में उनके लिए बहुत मामूली है, जैसा कि समुद्र में एक बूंद के समान है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी में 10 मंदिरों से हटाई गई साईं बाबा की मूर्ति, जानें इसकी वजह
ये भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने सद्गुरु से पूछा: ‘जब आपकी बेटी शादीशुदा तो दूसरी लड़कियों को क्यों बना रहे संन्यासी’?
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की बिजली संकट: नेपाल के सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर