सुपरस्टार तलाइवा रजनीकांत तबीयत बिगड़ने की वजह से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद 30 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरा देश उनके ज्लद ठीक होने की दुआ कर रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनिकांत की पत्नी लता से फोन पर बात कर एक्टर का हालचाल जाना।
रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर किया गया
बता दें कि एक रजनीकांत का 1 अक्टूबर को रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर किया गया। इस दौरान पेट के निचले हिस्से में स्टेंट डाला गया है। फिलहाल रजनीकांत डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वे कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेंगे।
पीएम ने की जल्द ठीक होने की कामना
वहीं, तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी और रजनीकांत की फोटो शेयर की। फोटो शेयर कर अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता से बात कर अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।
Our Hon. PM Thiru @narendramodi avl spoke telephonically to Smt. Latha Rajinikanth avl today to inquire about the health of our Super Star Thiru @rajinikanth avl.
Hon PM was informed about the well-being of Thiru Rajinikanth avl post-surgery & Hon PM wished him a speedy… pic.twitter.com/dvneX2IJju
— K.Annamalai (@annamalai_k) October 1, 2024
तमिलनाडु सीएम और कमल हासन ने भी मांगी दुआ
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके करीबी दोस्त कमल हासन ने अपने-अपने एक्स पेज पर रजनीकांत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
अभिनेता विजय ने क्या कहा…
अभिनेता और तमिलागा वेत्ति काझागम के प्रमुख, विजय ने भी रजनीकांत के जल्द ठीक होने कामना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं अस्पताल में भर्ती सुपरस्टार श्री रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। मैं चाहता हूं कि वे जल्द ही ठीक होकर घर लौटें।”
மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டு குணமடைந்து வரும் சூப்பர் ஸ்டார் திரு. @rajinikanth sir அவர்கள் விரைவில் பூரண உடல்நலத்துடன் வீடு திரும்ப வேண்டும் என்று உளமார இறைவனை வேண்டுகிறேன்.
— TVK Vijay (@tvkvijayhq) October 1, 2024
दो दिन में घर लौट सकते हैं रजनीकांत
वहीं अपोलो अस्पतालों के मेडिकल बुलेटिन में बताया कि रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर सफल रहा और वह स्थिर स्थिति में हैं। 1 अक्टूबर को जारी किए गए बयान में कहा गया कि अभिनेता दो दिन में घर लौट जाएंगे।
Rajinikanth was admitted to Apollo Hospitals on 30th September. He had a swelling in the main blood vessel leaving his heart which was treated by a non-surgical, transcatheter method…Rajinikanth is stable and is doing well. He should be home in two days: Apollo Hospital,… pic.twitter.com/NnaEVFnMKX
— ANI (@ANI) October 1, 2024
ये भी पढ़ेंः गोविंदा के पैर में लगी गोली, लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करते समय हुआ मिस फायर, अस्पताल में भर्ती