Womens T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप 2024 की मगलवार तीन सितम्बर से शुरुआत होने जा रही है। विश्वकप के पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। ये दोनों (Womens T20 World Cup 2024) ही मुकाबले शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाना है। पहले मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होगी। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड:
महिला टी-20 विश्वकप के पहले मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा। शारजाह के मैदान पर महिला टी-20 विश्वकप का ये मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश का पलड़ा स्कॉटलैंड के मुकाबले भारी नज़र आ रहा है।स्कॉटलैंड की टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन से विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में बांग्लादेश को पहले मैच में स्कॉटलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच:
महिला विश्वकप में दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली। दोनों टीमों के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है। बता दें पाकिस्तान महिला टीम को अपने दोनों प्रैक्टिस मैचों में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में श्रीलंका के सामने आज पाकिस्तान की टीम की अग्निपरीक्षा होगी। वहीं श्रीलंका ने अपने दोनों प्रैक्टिस में जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया।
महिला टी-20 विश्वकप में आज के मैच की चारों टीमें:
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारूफा अख्तर, जआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, दिशा बिस्वास.
स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उप-कप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एबी ऐटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ़्रेज़र, ओलिविया बेल.
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना.
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम