T20 World Cup 2024 Live Streaming

T20 World Cup 2024 Live Streaming: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज से आगाज, कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट…

T20 World Cup 2024 Live Streaming: क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़े टूर्नामेंट की आज से शुरुआत होने जा रही है। जी हां, आईसीसी के नौंवे विश्वकप का मंगलवार से आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले दिन दो बड़े मैच होने जा रहा है। पहले मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होगी। जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। चलिए जानते हैं भारत में क्रिकेट फैंस कहां और कैसे लाइव स्ट्रीमिंग (T20 World Cup 2024 Live Streaming) का लुफ्त उठा पाएंगे…

कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:

महिला टी-20 विश्वकप के नौवें एडिशन की 3 सितंबर यानी आज से शुरुआत होने जा रही है। इस बार विश्वकप को लेकर आईसीसी ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। दर्शकों के लिए फ्री टिकट के साथ विश्वकप की प्राइज मनी में भारी इजाफा किया है। महिला टी-20 विश्वकप को भारत में लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

4 अक्टूबर को भारत पहला मुकाबला:

महिला टी-20 विश्वकप के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। महिला टी-20 विश्वकप के पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया की पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। वहीं 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में टीम इंडिया का नाम सबसे प्रमुख माना जा रहा है।

बांग्लादेश में होना था विश्वकप का आयोजन:

बता दें इस बार महिला टी-20 विश्वकप की मेजबानी बांग्लादेश को मिली थी। लेकिन बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उठापटक के बीच यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की बजाय यूएई शिफ्ट कर दिया। बता दें बांग्लादेश के हालात को देखते हुए आईसीसी को महिला टी-20 विश्वकप को यूएई शिफ्ट करने का फैसला लेना पड़ा। यह महिला टी-20 विश्वकप का 9वां एडीशन है। विश्वकप का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप की आज से होगी शुरुआत, पहले दिन होंगे दो मुकाबले