loader

‘सिर्फ 8 अक्टूबर के नतीजे मायने रखते हैं, बाकी सब टाइमपास’, एग्ज़िट पोल्स पर बोले उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए सिर्फ 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजे मायने रखते हैं, बाकी सब सिर्फ टाइम पास है।

क्या कहा उमर अब्दुल्ला ने

उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल्स पर संदेह जताते हुए हालिया लोकसभा चुनावों में उनकी विफलताओं की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, “मुझे हैरानी है कि चैनल एग्जिट पोल्स के पीछे समय बर्बाद कर रहे हैं, खासकर पिछली बार की नाकामी के बाद।” उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर मीडिया की चर्चा को खारिज कर दिया।

अब्दुल्ला ने जोर देते हुए कहा कि वह चैनलों, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर हो रही चर्चाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सिर्फ 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजे मायने रखते हैं। बाकी सब सिर्फ टाइम पास है।”

 गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल्स

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले कम से कम 12 एग्जिट पोल्स ने सत्तारूढ़ बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भारी जीत का अनुमान लगाया। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने NDA गठबंधन के लिए 361 से 401 सीटों की भविष्यवाणी की थी।

जबकि न्यूज़ 24-टुडेज़ चाणक्य ने 400 सीटों की बात कही थी। वहीं एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे ने NDA को 353 से 383 सीटों मिलने का अनुमान लगाया था। रिपब्लिक भारत-पी मार्क ने गठबंधन के 359 सीटें जीतने का दावा किया था।

लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद सारे के सारे एग्जिट पोल के अनुमान धरे के धरे रह गए। एनडीए की सरकार सत्ता में आई तो जरूर लेकिन उसे उतनी सीटों नहीं मिली जितनी एग्जिट पोल में मिलने का दावा किया जा रहा था।

चुनाव आयोग के नतीजे थे अलग

जब चुनाव आयोग ने 4 जून को नतीजे जारी किए, तो बीजेपी-एनडीए केवल 293 सीटें ही जीत पाई। कांग्रेस-नेतृत्व वाले इंडिया (INDIA) गठबंधन ने 235 सीटें हासिल कीं। इससे साबित हुआ कि एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणियां हमेशा सही नहीं होतीं।

क्या कह रहें जम्मू-कश्मीर के लिए Exit Polls?

आजतक और सी-वोटर के Exit Poll जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकरा बनते दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल में 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं। वहीं पीडीपी को 6-12 सीटें तो अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार, चार एग्जिट पोल में मिला बंपर बहुमत

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]