Ind vs BAN 1st T20

Ind vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11…

Ind vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार यानी आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहले टी-20 (Ind vs BAN 1st T20) के लिए ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम भिड़ंत होगी। इस मैच में टीम इंडिया अपने आईपीएल सितारों के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों में कुछ भय जरूर होगा। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है। ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड…

तीन मैचों इस सीरीज में टीम इंडिया बिल्कुल नई टीम के साथ मैदान में उतरेगी। कुछ खिलाड़ियों को बाकी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का इतना ख़ास अनुभव नहीं हैं। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मैच में सिर्फ बांग्लादेश को जीत मिली है।

कहां देखने मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:

टीम इंडिया के फैंस को इस टी-20 सीरीज का काफी इंतज़ार हैं। भारतीय फैंस को इस मैच में आईपीएल सितारों को ब्लू जर्सी में देखने का मौका मिलेगा। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी। वहीं टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 एचडी पर होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम