IND vs BAN 1st T20

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में मिली 7 विकेट से जीत, मैच में बने ये खास रिकॉर्ड्स

IND vs BAN 1st T20: भारत ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया (IND vs BAN 1st T20) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 127 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। चलिए जानते हैं इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड बने…?

मयंक ने डाला पहला मेडन ओवर:

इस मैच टीम इंडिया के लिए मयंक यादव ने करियर का पहला मुकाबला खेला। इस मैच में मयंक यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने पहले ही ओवर में एक ख़ास उपलब्धि अपने नाम कर ली। मयंक यादव ने अपने टी-20 करियर का पहला ओवर मेडन फेंका। उनसे पहले सिर्फ भारत के चार गेंदबाज ऐसा कर पाए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने रैना को पछाड़ा:

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में तूफानी पारी खेली। हालांकि उनकी पारी छोटी रही लेकिन इस दौरान उन्होंने तीन आसमानी छक्के जड़े। इन तीन छक्कों की मदद से रैना के कुल छक्कों का आंकड़ा अब 328 हो गया है। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। रैना ने अपने करियर में कुल 325 छक्के जड़े थे।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

टीम इंडिया ने गेंदबाज़ों के दम पर पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम भारत 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके हैं। वहीं बांग्लादेश की पारी में मेहदी हसन मिराज ने 35 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के सामने इस मैच में 128 रनों लक्ष्य था। जिसको भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक