Jammu Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉफ्रेंस-कांग्रेस बहुमत
Jammu Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर आज मतगणन सुबह 8 बजे से जारी है। शुरूआती रूझानों में नेशनल कॉफ्रेंस-कांग्रेस बहुमत के करीब दिख रही है। महबूबा मुफ्ती की PDP कोई खास सीटें जीतते नहीं दिख रही। वहीं BJP को 30 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को मतदान हुए थे।
वहीं Exit Poll के नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने की बात कही गई थी।
10.14 AM: नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस: 39 सीटों पर आगे
कांग्रेस 8, बीजेपी 28, पीडीपी 3, जेपीसी 2, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे।
#JammuAndKashmirElection2024 | Trends on all 90 Assembly constituencies out. JKNC-Congress alliance crosses the majority mark, according to the latest EC data.
JKNC leading on 39 seats
Congress on 8
BJP on 28
PDP on 3
JPC on 2
CPI(M) and DPAP on 1 seat each
Independent… pic.twitter.com/exnYJ3J6kA
— ANI (@ANI) October 8, 2024
8.30 AM: शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन आगे
जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रहा है। 16 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाते दिख रही है। 3 सीट पर PDP और 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार किया।
8.20 AM: फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रही है।
8.16 AM: शुरुआती रुझान में बीजेपी 6 सीटों पर आगे।
8.03 AM: जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
#WATCH | #HaryanaElections | Strong room opened in Karnal. Counting of votes begins at 8 am.
(Video: DPRO) pic.twitter.com/ENNZR8ELkK
— ANI (@ANI) October 8, 2024
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर कहा, ”आज के लिए अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को रिफ्लेक्ट करेंगे।”
6:47 AM: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की कांउंटिंग से पहले हवन किया।
#WATCH | J&K BJP President and candidate from Nowshera Assembly, Ravinder Raina performs Hawan ahead of the counting of votes for the J&K Assembly elections.
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/2IHBGO1R6x
— ANI (@ANI) October 8, 2024