भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी…
IND vs BAN 2nd T20: टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ंत होगी। टीम इंडिया (IND vs BAN 2nd T20) ने पहले मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दिल्ली में होने वाले इस मैच में जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम इस मैच में जीत के इरादे से मैदान उतरेगी।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी:
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा मजबूत नज़र आ रहा है। फिलहाल बांग्लादेश इस दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब टी-20 में भी सीरीज हार खतरा बना हुआ है। भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज़ टीम में मौजूद है। इस समय टी-20 में भारतीय टीम विश्वकप की सबसे मजबूत टीमों में शुमार है।
कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:
भारत और बांग्लादेश की टी-20 सीरीज का लुफ्त क्रिकेट फैंस टीवी और ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी। वहीं टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 एचडी पर होगा। ऐसे में दिल्ली में होने वाले इस दूसरे टी-20 मैच का आप घर बैठे भी पूरा लुफ्त उठा पाएंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम