नमकीन के पैकेट्स में मिली 2 हजार करोड़ की कोकीन, दिल्ली पुलिस ने कुछ इस तरह दिया ऑपरेशन को अंजाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उस समय हैरान रह गई, जब उसे छापेमारी के दौरान सील बंद नमकीन के पैकेट में से 200 किलोग्राम की कोकीन बरामत हुई। बता दें कि पुलिस ने ये कोकीन दिल्ली के रमेश नगर इलाके में स्थित एक गोदाम से जब्त किया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जब्त कोकीन की कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए है।

इस तरह अंजाम दिया गया ऑपरेशन

बता दें कि ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब कोकीन को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार में GPS लगा हुआ था। पुलिस ने GPS लोकेशन को ट्रैक करके अपना ऑपरेशन अंजाम दिया और ड्रग्स को जब्त कर लिया, उन्होंने बताया। मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक दिल्ली में कोकीन लाने का आरोपी व्यक्ति लंदन फरार हो गया है।

हाल ही में पकड़ा गया था 5,620 करोड़ रुपए का कोकीन

यह मामला उसी उसी सिंडिकेट से जुड़ा है जिससे हाल ही में 5,600 करोड़ रुपये की कोकीन पकड़ी गई थी। दिल्ली पुलिस ने 2 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपए थी।

इस मामले में पकड़े गए चार आरोपी

इस मामले में चार लोगों तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) और भरत कुमार जैन (48) को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य को बाद में अमृतसर और चेन्नई से पकड़ा गया।

वीरेंद्र बासोया के खिलाफ लुकआउट नोटिस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गुरुवार सुबह एक और व्यक्ति अखलाक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, अखलाक उत्तरी भारत में ड्रग्स की तस्करी में मदद करता था। दिल्ली पुलिस ने भारतीय मूल के दुबई स्थित व्यापारी वीरेंद्र बासोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है, जिस पर 5,620 करोड़ रुपए के ड्रग कार्टेल में शामिल होने का संदेह है।

ये भी पढ़ेंः यात्रा के दौरान खुद ही उठाते थे अपना बैग, एयरलाइंस के कर्मचारियों के लिए क्यों खास थे रतन टाटा