राहुल गांधी ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

तमिलनाडु में ट्रेन हादसा: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, NIA जांच शुरू

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में तमिलनाडु में हुए ट्रेन हादसे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को जवाबदेही समझनी होगी, खासकर जब ऐसी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कितने परिवार तबाह होने के बाद यह सरकार सच में जागेगी।

 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैसूर-दरभंगा ट्रेन दुर्घटना ने भयावह बालासोर दुर्घटना की याद दिलाई है। एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद, सरकार कोई सबक नहीं ले रही है।”

कैसे हुआ हादसा 

यह हादसा शुक्रवार रात को कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर हुआ, जब बागमती एक्सप्रेस, जो मैसूर से दरभंगा जा रही थी, एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर के बाद ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस टक्कर के परिणामस्वरूप एक्सप्रेस ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से तीन यात्री आईसीयू में भर्ती हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार, सभी यात्रियों को EMU से चेन्नई सेंट्रल ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें उनकी अगली यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन दी जाएगी। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति देखने के लिए तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन अस्पताल पहुंचे।

रेलवे ने इस घटना को साजिश मानते हुए इसकी जांच NIA को सौंप दी है और CRS जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस साल की पहली छमाही में सात बड़ी ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें से चार पटरी से उतरने की घटनाएं थीं।

हादसे के बाद, दक्षिण रेलवे ने हेल्पलाइन डेस्क बनाई और अलग-अलग स्टेशनों के लिए संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिनके जरिए यात्रियों और उनके परिवारों को जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा, तिरुवल्लूर से दरभंगा के लिए दूसरी ट्रेन भी रवाना हो चुकी है, जो ट्रेन में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।

डिवीजन हेल्पलाइन नंबर
चेन्नई 04425354151, 04424354995
समस्तीपुर 8102918840
दरभंगा 8210335395
दानापुर 9031069105
डीडीयू जंक्शन 7525039558

 

कई ट्रेनों का रूट बदला

दक्षिण रेलवे ने जानकारी दी है कि 11 अक्टूबर 2024 को रात करीब 8:30 बजे चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते कई ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है।

12 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:25 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द कर दी गई है। इसी दिन 12 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 12078 विजयवाड़ा से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस, जो 11 अक्टूबर को शाम 7:10 बजे रवाना हुई थी, उसे चेन्नई सेंट्रल, अरक्कोनम और रेनीगुंटा के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 16093 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से लखनऊ जंक्शन जाने वाली एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को सुबह 5:15 बजे चलने वाली है, वह सुलुरुपेट्टा और नायडूपेट्टा में ठहराव को छोड़कर अरक्कोनम, रेनीगुंटा और गुडूर के नए मार्ग से चलेगी।

ट्रेन संख्या 12611 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे रवाना होगी, वह भी अरक्कोनम, रेनीगुंटा और गुडूर के नए मार्ग से चलेगी।

इसके अलावा, 10 अक्टूबर 2024 को रात 11:55 बजे चलने वाली ट्रेन गुडूर, रेनीगुंटा और अरक्कोनम होते हुए डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। 10 अक्टूबर को शाम 9:25 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-डॉ एमजीआर चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस भी गुडूर, रेनीगुंटा और अरक्कोनम से होकर जाएगी, लेकिन यह ट्रेन सुलुरुपेटा में नहीं रुकेगी।

आखिर में, ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, जो 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे पटना से निकली थी, गुडूर, रेनीगुंटा और मेलपक्कम के रास्ते चलेगी और पेरम्बूर में नहीं रुकेगी।

ये भी पढ़ें-

लाओस में कनाडा के पीएम ने PM मोदी से की मुलाकात, बोले ट्रूडो-‘हमारे बीच हुई संक्षिप बातचीत’

जानिए कौन है नोएल टाटा, जिन्हें टाटा ट्रस्ट्स का बनाया गया नया चेयरमैन