loader

तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर किया सूपड़ा साफ, सैमसन रहे मैच के हीरो

IND vs BAN T20 Series

IND vs BAN T20 Series: भारतीय टीम ने घरेलु सरजमीं पर अपना विजय अभियान जारी रखा है। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम (IND vs BAN T20 Series) ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए 133 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही यह भारतीय टीम की एक और टी-20 सीरीज जीत हो गई। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया।

बल्लेबाज़ों का बड़ा धमाका:

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 297 रनों का स्कोर खड़ा क‍िया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन बना पाई और मैच 133 रनों से हार गई। इस मैच में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक ठोका। सैमसन ने केवल अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रनों की पारी खेली। बाकी का काम हार्दिक पंड्या और रियान पराग की जोड़ी ने कर दिखाया।

232 रन बॉउंड्री से बने:

इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की किस तरह धुनाई हुई है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम ने 232 रन सिर्फ बॉउंड्री बने थे। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने इस पारी में बांग्लादेश के खिलाफ पारी में 22 छक्के और 25 चौके जड़े। इन बॉउंड्री की मदद से भारतीय बल्लेबाज़ों ने 232 रन सिर्फ बॉउंड्री से बनाए। यह बाउंड्री के हिसाब से एक पारी में बने सबसे ज्यादा रन हो गए हैं।

सैमसन रहे मैच के हीरो:

पिछले कई मैचों से रन बनाने में नाकाम रहे सैमसन ने इस मैच में बड़ा धमाका कर दिया। उन्होंने अपनी इस पारी से विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर उनको कई लोग निशाना बना रहे थे। लेकिन हैदराबाद में संजू सैमसन का ऐसा तूफ़ान देखने को मिला कि क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। उनके बल्ले से इस मैच में अपने टी-20 करियर का पहला शतक निकला। सैमसन ने मात्र 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक हो गया।

टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर:

टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए अपना टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर बनाया। यह भारत का टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर हो गया। इससे पहले टीम इंडिया का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर 260 रनों का था।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]