Symptoms of Heart Attack : आजकल लोगों को बड़ी संख्या में हार्ट अटैक आ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग हार्ट अटैक के शिकार बनाते जाए रहे हैं। हार्ट अटैक किसी भी व्यक्ति को जब आता है, जब दिल की मांसपेशियों को ब्लड सप्लाई अचानक से कम हो जाती है। ऐसा धमनियों में प्लाक जमा होने लगता है। यह बात तो हम सभी जानते है कि जब दिल का दौरा पड़ता है तो छाती के बाईं ओर दर्द महसूस होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि हार्ट अटैक आने पर सीने के अलावा शरीर के दूसरे भी हिस्सों में दर्द होता है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे जब भी हार्ट अटैक आने वाला होता है तो शरीर के किन हिस्सों में दर्द होता है।
छाती में दर्द
इस बात से हम सभी वाकिफ है, कि हार्ट अटैक आने पर छाती में दर्द होता है। यह हार्ट अटैक में होने वाला सबसे कॉमन दर्द है। दिल का दौरा होने पर दर्द हमेशा बाईं तरफ छाती में ही नहीं होता बल्कि यह छाती के किसी भी हिस्से में हो सकता है। सबसे आमतौर पर यह दर्द ऊपरी पेट और बीच की निचली छाती में होता है। इसके अलावा यह दर्द दाईं छाती में भी हो सकता है। कुछ मरीजों को यह दर्द कंधे ऊपरी पीठ, किसी भी हाथ, गर्दन या जबड़े में भी दर्द हो सकता है।
पुरुष और महिला में अलग तरह के दर्द
डॉक्टर्स के अनुसार दिल के दौरे के दौरान बाईं भुजा या जबड़े में दर्द होना कॉमन है, लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है कि हर मरीज को इस तरह के किसी दर्द का सामन करना पड़े। पुरुषों और महिलाओं में दर्द अलग-अलग तरह हो सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल के दौरे का दर्द आमतौर पर कमर या पैर में नहीं होता है।
तेज दर्द
हार्ट अटैक का दर्द कभी-कभी बहुत गंभीर होता है। इसमें कई मरीज हल्की असहजता और भारीपन महसूस करते हैं। कभी-कभी मरीज इस दर्द को गैस का दर्द समझ कर लापरवाही कर दते हैं। लेकिन हमेशा इस दर्द को लेकर सजग रहना चाहिए,वरन किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर्स का मानना है कि छाती या बांह के क्षेत्र में हल्का दर्द या असहजता भी दिल से संबंधित हो सकती है, इसलिए अगर आपको किसी भी तरह की असामान्य दर्द महसूस हो तो उसे नजरअंदाज ना करें। दिल के दौरे के दर्द को अन्य कारणों से अलग करने के लिए तुरंत ईसीजी करनी चाहिए।