loader

पाकिस्तान की टीम से बाहर हुए बाबर आज़म, दूसरे टेस्ट के लिए पाक टीम ने किए कई बदलाव

PAK vs ENG 2nd Test

PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मंगलवार यानी 15 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG 2nd Test) के पहले मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दूसरे टेस्ट के लिए पीसीसीबी ने कड़ा फैसला लेते हुए बाबर आज़म जैसे सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। उनके अलावा नसीम शाह, शाहीन अफरीदी का भी पत्ता कट गया।

टीम से बाहर हुए बाबर आज़म:

पिछले काफी समय बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में अब उन पर गाज गिरी है। उनको इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। पिछले 18 पारियों में बाबर ने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है। जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से शतक निकले दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। बाबर आजम के अलावा स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की भी छुट्टी कर दी गई है।

इंग्लैंड में बेन स्टोक्स की वापसी:

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में उनके कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे। स्टोक्स करीब तीन महीने पहले ‘द हंड्रेड’ लीग के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगवा बैठे थे। उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर थे। अब उनकी टीम में वापसी हो रही है।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार होगी:-

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्से, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]