loader

जानिए यूपी की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर कब होंगो उपचुनाव?

भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विधानसभा की 48 और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की। इनमें यूपी की 9 विधानसभा सीटों का नाम भी शामिल हैं, जिन पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने यूपी की मिल्कीपुर सीट के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

10 में 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और गाजियाबाद सदर सीट शामिल हैं। इनमें से चुनाव आयोग ने सिर्फ 9 सीटों की चुनाव तारीखों का ऐलान किया है। मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान होना अभी बाकी है।

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। जबकि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। इसके साथ ही 2 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में उपचुनाव होगा। इसमें केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोट पड़ेंगे तो वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे।

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों 13 और 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे। जबकि दोनों राज्यों की नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में दो चरणों में पड़ेंगे वोट, 23 नवंबर को आएंगे दोनों राज्यों के नतीजे

ये भी पढ़ें-स BJP नेता ने सलमान खान को दी सलाह, कहा-‘बिश्नोई समाज से माफी मांग ले’

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]