एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से नई सरकार बनने जा रही है। आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के सीएम बनने जा रहे हैं। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना रही है। अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
इन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण
उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर में डल झील के किनारे बुधवार को शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP (SP) अध्यक्ष शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद नेता लालू प्रसाद यादव, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, डीएमके नेता एमके स्टालिन, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत हो सकते हैं।
कांग्रेस का एक नेता बनेगा मंत्री
अब्दुल्ला कैबिनेट की बात करते तो 10 मंत्रियों की लिस्ट में से कांग्रेस के एक नेता को इसमें जगह मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अपने दो नेताओं को मंत्री बनाना चाहती थी। लेकिन अभी तक नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के एक नेता को ही मंत्री पद दिया है। अब शपथ ग्रहण के बाद ही पता चलेगा की, जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन में कांग्रेस की कितनी भूमिका है।
इन नेताओं को मिली कैबिनेट में जगह!
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा को पद दिया गया है। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से अन्य मंत्रियों की लिस्ट में अब्दुल रहीम राथर, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी, सकीना इटू, मीर सैफुल्ला, अली मोहम्मद सागर/ सलमान सागर, सतीश शर्मा और सज्जादी शाहीन को मंत्री पद मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी, बाहर से समर्थन देगी