पिछले तीन दिनों से भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, जो बाद में झूठी साबित हुईं है। आज भी ऐसा ही धमकी भरा संदेश अकासा एयर की उड़ान को मिला। बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे दिल्ली वापस लौटना पड़ा। यह पिछले तीन दिनों में 12वीं घटना है।
इससे पहले मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया था। इस उड़ान में लगभग 200 यात्री और चालक दल सवार थे। ये फ्लाइट मंगलवार रात मुंबई से उड़ान भर चुकी थी। बुधवार को इस धमकी को झूठा बताया गया।
जांच के बाद धमकी झूठी साबित हुई
जानकारी के मुताबिक अकासा एयर की उड़ान QP1335, जिसमें 184 यात्री सवार थे। दिल्ली से उड़ान भरने के बाद दोपहर 1:15 बजे आपात स्थिति घोषित की गई। इसके बाद विमान ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। जांच के बाद ये धमकी भी झूठी साबित हुई।
अकासा एयर ने क्या बताया
अकासा एयर ने अपने बयान में कहा कि लैंडिंग के बाद विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इससे पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, ”अकासा एयर की उड़ान QP 1335 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी। इसमें 174 यात्री, तीन शिशु और सात चालक दल के सदस्य सवार थे। फ्लाइट को एक सुरक्षा चेतावनी मिली। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों ने स्थिति की निगरानी की ताकि ऑपरेटिंग टीमों को हरसंभव मदद प्रदान किया जा सके और सभी संबंधित पक्षों को पारदर्शिता से जानकारी दी जा सके।”
अकासा एयर के प्रवक्ता ने आगे बताया, “कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया। उड़ान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया और 1:48 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।”
अकासा एयर के प्रवक्ता के मुताबिक, ” लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर 1:57 बजे विमान से उतारा गय। जिसके बाद अधिकारियों ने आवाश्यक सुचना जांच की। कंपनी ने कहा, “अकासा एयर की टीमें जमीन पर मौजूद हैं और सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं।”
उड़ानों को मिली झूठी धमकी
मंगलवार को दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया की उड़ान, जयपुर-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस, दमाम-लखनऊ इंडिगो उड़ान, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट उड़ान, सिलीगुड़ी-बेंगलुरु अकासा एयर उड़ान, एलायंस एयर अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान, और मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान सहित सात उड़ानों को बम की धमकी मिली थी।
सोमवार को दो इंडिगो उड़ानों और एक एयर इंडिया की उड़ान को इसी प्रकार की झूठी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें मुंबई-न्यूयॉर्क एयर इंडिया की उड़ान, मस्कट जाने वाली इंडिगो की उड़ान और जेद्दा जा रही एक अन्य इंडिगो की उड़ान शामिल थीं।
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर इन धमकियों के पीछे के अपराधियों का पता लगाने के लिए काम कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः एक के बाद एक 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग